-कर्नाटक जू से लाए गए शुतुरमुर्ग और जंगली भैंसे को निहार सकेंगे दर्शक भोपाल (ईएमएस) ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार सुबह इंदौर के प्राणी संग्रहालय पहुंचे। वहां उन्होंने पक्षी विहार में मकाऊ तोतों से लेकर कई दुर्लभ परिंदों को दाने खिलाए। इसके साथ ही कर्नाटक के शिवमोगा जू से लाए गए नए वन्यप्राणी आमजनता के लिए जू को सौंपे। वहां से शुतुरमुर्ग और जंगली भैंसे लाए गए हैं, जो अब तक जू में नहीं थे। अब आने वाले दिनों में जू में जिराफ लाने की तैयारी है। शिवमोगा जू से चार बायसन (जंगली भैंसे) और शुतुरमुर्ग लाए गए हैं। बदले में वहां के जू को टाइगर दिए गए हैं। रविवार को वहां से नए मेहमान विशेष वाहन से लाए गए और सोमवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह नए मेहमान प्राणी संग्रहालय को सौंपे। इस दौरान वे पूरे परिसर में निरीक्षण के लिए भी गए और पक्षी विहार में कई दुर्लभ पक्षियों को उन्होंने दाने और अन्य आहार खिलाए। इस दौरान कई परिंदे उनके हाथों और कंधों पर आकर बैठ गए। इस दौरान उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई जनप्रतिनिधि भी साथ थे। प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक इससे पहले भी जू में कई नए वन्यप्राणी लाए गए हैं और अब आने वाले दिनों में जू में जिराफ लाने की तैयारी है और इसके लिए कई प्रयास चल रहे हैं। इसके साथ ही जू को हरा-भरा बनाने से लेकर विशालकाय फिश एक्वेरियम की भी जोरदार तैयारियां चल रही हैं। मप्र में पशु-पक्षियों के लिए असीम संभावनाएं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में पशु-पक्षियों के संरक्षण और विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, एक ओर नामीबिया से लाए गए चीते यहां की आबोहवा में प्रजनन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर इंदौर चिडिय़ाघर में बायसन और ऑस्ट्रिच जैसे प्राणी भी स्थानीय वातावरण में ढल रहे हैं। यह सब प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देगा। सीएम ने इंदौर के गरबा आयोजन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर का गरबा एक अद्भुत संस्कृति बन गया है।