लिखा -नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान भोपाल (ईएमएस) । देश में इन दिनों पोस्टर वॉर जारी है। आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर मचे बवाल के बीच मध्य प्रदेश से एक और पोस्टर सामने आया हैं। जिसमें आई लव इंडिया और आई लव राहुल गांधी लिखा हुआ है। यह पोस्टर कहीं और नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाया गया है। जिसमें आई लव इंडिया, आई लव राहुल गांधी, जय बाबू जय भीम जय संविधान और ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ लिखा हुआ है। यह पोस्टर प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे ने लगवाया है। वहीं इस पोस्टर में कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की बड़ी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह, अरुण यादव की भी तस्वीरें है। फिलहाल देशभर में पोस्टर को लेकर मचे बवाल के बीच कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा यह पोस्टर अब चर्चा में है। वहीं प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे ने बताया कि ‘संविधान में हर व्यक्ति को अपने धर्म-मजहब की स्वतंत्रता है। लेकिन जिस तरह से पोस्टर वार छिड़ी है, उसके संदर्भ में एक ही मैसेज है कि धर्म मजहब और जाति से ऊपर भारत है। इसलिए पोस्टर में ‘आई लव इंडिया’ लिखा गया है। इसके नीचे ‘आई लव इंडिया राहुल गांधी’ लिखा है, चुकी राहुल गांधी संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे वहीं इसके नीचे ‘जय बाबू जय भीम जय संविधान’ लिखा है। एमपी में जीतू पटवारी, राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है। यह पोस्टर नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम दे रहा है।