पटना(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग ऐलान करने जा रहा है। शाम 4 बजे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, बिहार में इस बार भी चुनाव एक या दो चरणों में कराए जाने की संभावना है। चुनावी प्रक्रिया में इस बार ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा, आयोग विशेष रूप से मतदान केंद्रों की सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती और मतदाता सुविधा केंद्रों की व्यवस्था पर भी चर्चा करेगा। चुनाव आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इसी प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट किया जाएगा कि बिहार में विधानसभा चुनाव कितने चरणों में होंगे और मतदान तथा मतगणना की तिथि क्या होगी। बीते कुछ दिनों से बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है। सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति तय करने में जुटे हैं। एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लगातार जनसभाओं के माध्यम से जनता से संपर्क साध रहे हैं। वहीं, विपक्षी महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव भी रोजगार, भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ दल पर हमला बोल रहे हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/06अक्टूबर2025