06-Oct-2025


देहरादून (ईएमएस)। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि नगर पालिका परिषद, नैनीताल द्वारा बाहर से आने वाले पर्यटकों व आमजन से प्रति वाहन रूपये 300 वसूल रही है, तथा स्थानीय वाहनों से रूपये 200 वसूल रहे हैं, जोकि सरासर जन विरोधी फैसला है सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ एक दिन में जितनी बार भी पालिका सीमा के भीतर वाहन प्रवेश करेगा, हर बार टैक्स देने का प्रावधान क्या गया है और इतना टैक्स लगाना एक तरह से पर्यटकों की जेब पर अनावश्यक बोझ डालने जैसा है। नेगी ने कहा है कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त टैक्स वृद्धि उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का इसमें नकारात्मक पहलू यह है कि इस मामले में जो भी निर्देश न्यायालय द्वारा दिए गए हैं, उनको जनहित में रिव्यू, अपील के रूप में मा. न्यायालय के समक्ष रखना चाहिए था, लेकिन संभवतः ऐसा नहीं किया गया । नेगी ने कहा कि पूर्व में प्रति वाहन रूपये 100 वसूले जाते थे, लेकिन एकदम इतनी वृद्धि करना नियम विरुद्ध है। नेगी ने कहा है किटैक्स लेना जरूरी हो सकता है, लेकिन मुनासिब होना चाहिए। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/06 अक्टूबर 2025