06-Oct-2025


47वॉ स्वर्गीय गुंगथँग टीसुलट्रीम मेमोरियल फुटबाल चैम्पियनशिप 2025 देहरादून (ईएमएस)। दून के क्लेमनटाउन स्थित ढूंन्डूपलिंग फुटबाल क्लब के तत्वावधान में आयोजित 47वॉ स्वर्गीय गुंगथँग टीसुलट्रीम मेमोरियल फुटबाल चैम्पियनशिप 2025 का फाइनल मैच दून चैलेंजर फुटबाॅल क्लब की टीम ने जीतकर खिताब पर कब्जा किया। यहां तिब्बतन स्कूल क्लेमनटाउन के फुटबाल ग्राउंड में फाइनल मैच दून चेलेंजर एफ सी का मुकाबला सूडान एफसी के बीच खेला गया। खचा खच भरे स्टेडियम मे हाई वोल्टेज मैच में 90 मिनट के मैच मे दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। एक दूसरे पर गोल करने के लिए खूब आक्रमण किए दोनों। टीमों ने एक दूसरे पर, सूडान के सात खिलाड़ियों को गलत खेलने पर रैफरी ने येल्लो कार्ड दिखाया। मैच के अंतिम समय में एक एक गोल की बराबरी पर मैच छूटा और टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें 5-4 से दून चैलेंजर विजेता बनी। इस अवसर पर मुख्य अथिति बुद्धा टेम्पल के गुरु लामा और समस्त तिब्बत के अधिकारीयों के द्वारा विजेता टीम दून चैलेंजर के ओनर राहुल रावत को रूपये 25 हजार नकद, ट्रॉफी और उप विजेता को रूपये 11 हजार और ट्रॉफी प्रदान की बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दून चेलेंजर के ऋषि को दिया गया। टूर्नामेंट मे मैच कमिश्नर एवं चीफ रेफरी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी हर्षित चैहान, दोर्जी, संजय गुसाई, गोपाल रावत, भास्कर, विमल रावत, वरुण और कोर्डिनेटर देवाशीष ने मैच की भूमिका निभाई। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/06 अक्टूबर 2025