ट्रेंडिंग
07-Oct-2025
...


एसआईआर के बावजूद चुनाव आयोग समानता और सटीकता के पहलुओं पर फेल नई दिल्ली,(ईएमएस)। बिहार में एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीते दिन चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। हालांकि एसआईआर पर विवाद अभी भी जारी है। विपक्ष लगातार इस पर सवाल खड़े कर रहा है। इस कड़ी में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग में इतना साहस नहीं है कि वह सभी को बता सकें कि एसआईआर में बिहार की मतदाता सूची से कितने विदेशियों का नाम हटाया गया? रमेश के मुताबिक अगर चुनाव आयोग ने बताया होता कि मतदाता सूची से कितने गैर-नागरिकों को निकाला गया है, तो स्थिति और भी ज्यादा साफ हो जाती। जयराम रमेश ने एक्स पर एक अंग्रेजी अखबार की संपादकीय शेयर करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि बिहार में एसआईआर करवाने के बावजूद चुनाव आयोग पूर्णता, समानता और सटीकता के पहलुओं पर फेल हो गया है। एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इससे पहले 8 सितंबर को सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को आदेश दिया था कि एसआईआर प्रक्रिया में आधार कार्ड को 12वें दस्तावेज के रूप में शामिल करें। चुनाव आयोग ने एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाताओं की फाइनल सूची जारी की थी। इसके मुताबिक बिहार में 24 जून 2025 तक 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनकी संख्या पहले 7.89 करोड़ थी। चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया था कि ड्राफ्ट सूची से 65 लाख मतदाता हटाए गए हैं। ऐसे में 1 अगस्त 2025 तक ड्राफ्ट सूची में वोटर्स की संख्या 7.24 करोड़ थी। सिराज/ईएमएस 07अक्टूबर25