समझौता लागू होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कर सकते हैं मध्य पूर्व का दौरा वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि इजराइल और हमास के बीच शांति को लेकर सहमति बन गई है। इस समझौते के तहत सभी बंधकों की जल्द रिहाई हो सकती है, साथ ही इजराइली सेना गाजा में निश्चित इलाके से पीछे हटेगी। गाजा में मदद की एंट्री बढ़ेगी और इजराइल फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा करेगा। ट्रंप ने यह घोषणा बुधवार को की। उन्होंने कहा कि समझौता लागू होने के बाद वे खुद मध्य पूर्व का दौरा कर सकते हैं। ट्रंप की घोषणा के बाद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईश्वर की कृपा से हम सबको घर वापस लाएंगे। जब ट्रंप बोल रहे थे, तब अमेरिकी विदेश मंत्री ने आकर उनके कान में कुछ कहा। इसके बाद ट्रंप ने ऐलान किया कि हम हमास-इजराइल समझौते के करीब हैं और जल्द ही समझौता हो जाएगा। वहीं हमास ने अपने बयान में कहा कि यह समझौता ‘गाजा पर युद्ध खत्म करने, इजराइली सेना की वापसी, मानवीय सहायता की एंट्री और कैदियों की अदला-बदली’ से जुड़ा है। हमास ने कतर, मिस्र और तुर्की को मध्यस्थता के लिए धन्यवाद दिया और ट्रंप के प्रयासों की भी तारीफ की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले से परिचित एक इजराइली सूत्र ने कहा कि बंधकों को शनिवार या रविवार तक रिहा किए जाने की संभावना है। बंधकों की रिहाई इस बात पर निर्भर होगी कि आखिर इजराइली कैबिनेट इस समझौते को मंजूरी कब देती है। इस समझौते पर सहमति बनाने के लिए मिस्र में एक बैठक चल रही थी, जिसमें कई देशों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कतर के पीएम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी, अमेरिकी प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ, ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नर, मिस्र के खुफिया प्रमुख हस राशिद, तुर्की के खुफिया प्रमुख इब्राहिम और इजराइल के मुख्य वार्ताकार रॉन डर्मर शामिल थे। बैठक के बाद बातचीत में सकारात्मक प्रगति हुई है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपनी सभी यात्राएं रद्द कर दीं ताकि वे संभावित यात्रा के लिए तैयार रह सकें। उन्होंने व्हाइट हाउस में ट्रंप को एक नोट भी दिया, जिसमें लिखा था कि ‘डील लगभग पूरी हो चुकी है। कतर ने कहा कि समझौते का पहला चरण जल्द घोषित होगा। अभी भी कई बिंदुओं को साफ होना बाकी है जैसे कि इजराइली सेनाओं की पूरी वापसी और फिलिस्तीनी कैदियों की सूची। ट्रंप ने अपने बयान में इन मुद्दों का जिक्र नहीं किया। हमास ने यह भी कहा कि मध्यस्थ देशों को सुनिश्चित करना चाहिए कि इजराइल ‘समझौते के प्रावधानों का पूर्ण पालन करे और उसके क्रियान्वयन में देरी न करे। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह समझौता ‘गाजा में युद्ध खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। दुनिया को खुशखबरी मिल गई है। इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता हो गया है। 2 साल से चली आ रही जंग का अब अंत हो गया है। इजरायल और हमास ने डोनाल्ड ट्रंप के पीस डील को स्वीकार कर एक गाजा में नई सुबह की शुरुआत की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में इजरायल और हमास ने शांति समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। खुद डोनाल्ड ट्रंप ने यह खुशखबरी पूरी दुनिया को दी है। फर्स्ट फेज में गाजा में पानी, बिजली और चिकित्सा आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने पर जोर दिया जाएगा। ट्रंप ने वादा किया है कि इजराइली सेना के पीछे हटने के बाद गाजा में निर्माण कार्यों को अनुमति दी जाएगी, जो युद्ध से तबाह हुए इलाकों के पुनर्निर्माण में सहायक होगा। इस फर्स्ट फेज का मकसद तत्काल संघर्ष विराम सुनिश्चित करना है। हमास और इजराइल ने अगले 30 दिनों के भीतर इस पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। यह एक मजबूत, स्थायी और लंबे समय तक रहने वाली शांति की दिशा में पहला कदम है. सभी पक्षों के साथ इंसाफ से बर्ताव किया जाएगा। यह अरब और मुस्लिम दुनिया, इजराइल, आस-पास के सभी देशों और अमेरिका के लिए एक ऐतिहासिक और खुशियों भरा दिन है। सिराज/ईएमएस 09अक्टूबर25 ---------------------------------