तस्कर को छोड़ने 50 लाख मे सौदा मंदसौर (ईएमएस)। मंदसौर जिला नशीले पदार्थों के कारोबार के लिए सारे देश में जाना जाता है। यहां पर तस्करों और खादी वर्दी का चोली दामन का साथ है। समय-समय पर पुलिस वालों पर कार्यवाही भी होती है। कुछ दिन बाद वह फिर वापस नौकरी में आ जाते हैं। निलंबन की कार्यवाही से यहां पर तैनात पुलिस वालों को डर भी नहीं लगता है। ताजा मामला मंदसौर जिले का है। शामगढ़ क्षेत्र में डोड़ा चूरा के तस्करों से लाखों रुपए का लेनदेन कर तस्करों को छोड़ने के आरोप में थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे तथा चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। निलंबित करने के आदेश पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने दिए हैं। एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार तस्करों को छोड़ने के लिए थाना प्रभारी ने 50 लाख रुपए में सौदा किया था। इस सौदे में एएसआई अविनाश सोनी, प्रधान आरक्षक दिलीप बघेल तथा आरक्षक मनीष पवार शामिल थे। इन चारों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसजे/ 18 अक्टूबर/2025