:: कवि अमन अक्षर के राम-भाव से रचित गीत का धनतेरस पर विमोचन; नरक चौदस को यूट्यूब पर होगा रिलीज़ :: इंदौर (ईएमएस)। विश्व प्रसिद्ध भजन गायक सुधीर व्यास के नए भजन खींच रहे हैं राम गाड़ी जीवन की का भव्य विमोचन धनतेरस की पावन संध्या को सम्पन्न हुआ। इस मर्मस्पर्शी भजन को विख्यात भजन गायक एवं कवि अमन अक्षर ने लिखा है। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा आयोजित एक गरिमामय समारोह में व्यास और अमन अक्षर ने मीडिया को इस नए भजन के विषय में जानकारी दी, जिसे श्रोताओं के जीवन की सच्चाई बताने वाला गीत बताया जा रहा है। :: गुरु महाराज का आशीर्वाद और 243 मिलियन व्यूज़ का कीर्तिमान :: ये चमक ये दमक भजन से विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके सुधीर व्यास आज देश के सबसे लोकप्रिय भजन गायकों में शुमार हैं। उन्होंने बताया कि उनके एक पूर्व भजन को धाम सरकार के गुरु महाराज का आशीर्वाद मिला था, जिन्होंने रिलीज़ से पूर्व ही सौ मिलियन (100 Million) व्यूज़ की भविष्यवाणी की थी। आज उस भजन के 243 मिलियन व्यूज़ हो चुके हैं, जो उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है। नए भजन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह गीत, अमन अक्षर द्वारा रचित, हम सबके जीवन की सच्चाई को सरल शब्दों में व्यक्त करता है। :: ढाई साल पहले रचे गए गीत को मिला पवित्र स्वर :: कवि अमन अक्षर, जो अपने गीत सारा जग है प्रेरणा, प्रभाव सिर्फ राम है से अपार ख्याति प्राप्त कर चुके हैं, ने बताया कि खींच रहे हैं राम गीत उनके द्वारा ढाई वर्ष पूर्व राम कृपा को गहराई से महसूस करने के बाद रचा गया था। उन्होंने भावुकता से कहा, इस गीत के लिए सुधीर व्यास जी से अधिक पवित्र स्वर हो ही नहीं सकता था। यह बहुप्रतीक्षित भजन पंडित सुधीर व्यास के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर रविवार, नरक चौदस को सुबह नौ से दस बजे के बीच रिलीज़ होगा। विमोचन समारोह के प्रथम चरण में स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल सहित सोनाली यादव, दीपक माहेश्वरी, संजय मेहता एवं गोविन्द लाहोटी कुमार ने अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। समारोह का प्रभावी संचालन आलोक बाजपेयी ने किया। अंत में सुधीर व्यास द्वारा मीडियाकर्मियों का सम्मान किया गया। प्रकाश/18 अक्टूबर 2025