भोपाल (ईएमएस)। लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत इएनसी जीपी मेहरा को वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक में चीफ इंजीनियर के पद पर नियुक्ति किया गया था। लोकायुक्त का छापा पडने के बाद उन्हें इस पद से गुपचुप तरीके से हटा दिया है। मेहरा ने वेयर हाउसिंग का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने 10 करोड रुपए का एक सिंगल टेंडर निकाला था। इस टेंडर के माध्यम से 275 शाखाओँ में एक्सिस रोड और साईंनेज लगाने का टेंडर बुलाया गया था। टेंडर की शर्त थी,लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत फर्म ही टेंडर में हिस्सा ले सकेंगी। लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद अब यह टेंडर निरस्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है जीपी मेहरा के यहां छापे में करोड़ों रुपए की अकूत संपत्ति मिली है। सैकड़ो एकड़ का फार्म हाउस मिला है। उसके बाद उन्हें वेयर हॉउस के चीफ इंजीनियर के पद से हटा दिया गया है। एसजे/ 18 अक्टूबर/2025