नई दिल्ली,(ईएमएस)। एक दिन पहले नेपाल में भूकंप आया। इसके बाद आज धनतेरस पर भारत और पाकिस्तान में झटके लगे। गनीमत रही कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ। असम में शनिवार की सुबह-सुबह भूकंप आया। वहीं पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर असम में आए भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई तो पाकिस्तान में 3.5 तीव्रता वाला भूकंप आया। फिलहाल, दोनों जगहों पर किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, दोनों जगह भूकंप आने से लोगों में हड़कंप मच गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी यानी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, शनिवार सुबह असम में रिक्टर पैमाने पर 2.7 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 3:29:57 बजे आया और इसका केंद्र 24.84 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 93.20 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप का केंद्र कछार जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि पाकिस्तान में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। पाकिस्तान में यह भूकंप सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर आया। इससे पहले 3.9 तीव्रता का एक और भूकंप इस क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। यह करीब सवा तीन बजे आया था। इस तरह पाकिस्तान में दो घंटे के भीतर भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए। वहीं, शुक्रवार को भी पाकिस्तान में 10 किमी की गहराई पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। बता दें इससे पहले पश्चिमी नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत में बृहस्पतिवार को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह 1:08 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र बझांग जिले के दंतोला क्षेत्र में स्थित था। बझांग जिला काठमांडू से लगभग 475 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। पड़ोसी जिलों बाजुरा, बैतड़ी और दारचुला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वीरेंद्र/ईएमएस/18अक्टूबर2025