:: बाएँ हाथ की स्पिनर एक्लेस्टोन और स्मिथ करेंगी वापसी, भारत की शीर्ष क्रम की कमज़ोरी पर होगा निशाना :: इंदौर (ईएमएस)। महिला विश्व कप में अभी तक अजेय रही इंग्लैंड टीम की हेड कोच शार्लोट एडवर्ड्स ने रविवार को मेज़बान भारत के खिलाफ होने वाले हाई-प्रोफाइल मुकाबले से पहले अपनी टीम की तैयारी पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि दो जीत और दो हार के कारण सेमीफाइनल की दौड़ में संघर्ष कर रहे भारत के लिए यह मुकाबला अहम है। एडवर्ड्स ने अपनी टीम की मौजूदा स्थिति पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा, अगर कुछ सप्ताह पहले किसी ने मुझसे कहा होता कि हम बिना कोई मैच हारे इस स्थिति में होंगे, तो मैं इसे स्वीकार कर लेती। हमारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट अभी आना बाकी है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 78/7 तक सिमटने के बावजूद, एडवर्ड्स ने कहा कि वह टीम की बल्लेबाज़ी से निराश हैं, लेकिन चिंतित नहीं हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में जल्दी आगे बढ़ने और पिछले प्रदर्शनों को भूलने पर ज़ोर दिया। इंग्लैंड की सफलता का मुख्य कारण उनका स्पिन आक्रमण रहा है, जिसने 30 में से 24 विकेट लिए हैं। एडवर्ड्स ने बताया कि टीम बाएँ हाथ की स्पिनरों - सोफी एक्लेस्टोन और लिंसे स्मिथ को उतारने का विकल्प इस्तेमाल करेगी। उन्होंने कहा, हमें पता है कि एक कमजोरी (बाएँ हाथ की स्पिन के खिलाफ) है और हमारे पास दो सर्वश्रेष्ठ बाएँ हाथ की स्पिनर हैं। एक्लेस्टोन (जो अब बीमारी से उबर चुकी हैं) और स्मिथ ने पहले भी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को संयुक्त रूप से सात बार आउट किया है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में यह मुकाबला उच्च स्कोरिंग होने की उम्मीद है, जहाँ दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ उतरने को तैयार हैं। प्रकाश/18 अक्टूबर 2025