राज्य
18-Oct-2025


:: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फोम और स्पंज के कारण तेज़ी से फैली; 4 लोग लाइफ सपोर्ट पर :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार तड़के एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से एक 11 वर्षीय बालक की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के पाँच अन्य सदस्य घायल हो गए। जूनी इंदौर पुलिस थाने के थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि तड़के करीब 2.15 बजे एक कबाड़ व्यापारी के निवास पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। गुप्ता ने जानकारी दी कि मकान के सामने के हिस्से में फोम और स्पंज सहित कबाड़ का सामान रखा हुआ था, जबकि परिवार पीछे के हिस्से में रहता था। उन्होंने बताया, फोम और स्पंज के कारण आग तेज़ी से फैली, जिससे पूरे भवन में काला घना धुआँ भर गया। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि संकीर्ण मकान में केवल एक ही प्रवेश द्वार था और धुएँ के बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। पहली मंजिल पर रह रहे परिवार के छह सदस्य दम घुटने से बेहोश हो गए, हालाँकि उन्हें जलने की चोटें नहीं आईं। पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने 11 वर्षीय एक बालक को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि घायल हुए अन्य पाँच सदस्यों एक दम्पति, उनकी दो बेटियाँ और एक बेटे का उपचार चल रहा है, जिनमें से चार को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। गुप्ता ने बताया कि बचाव दल ने दूसरी मंजिल पर रह रहे एक अन्य चार सदस्यीय परिवार को भी पेड़ पर चढ़कर सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की जाँच की जाएगी। प्रकाश/18 अक्टूबर 2025