मेरठ में पुलिस एस्कॉर्ट से टकराई इनोवा, जवान गंभीर रूप से घायल देहरादून/मेरठ,(ईएमएस)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार रात एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। उनकी कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ के एमआईईटी कॉलेज के सामने पुलिस एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी इनोवा कार की हेडलाइट फूट गई और बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक पुलिसकर्मी राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रीटा अस्पताल, मेरठ में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार पूर्व सीएम रावत उस समय ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे। हादसे के दौरान उन्होंने सीट बेल्ट लगा रखी थी, जिसके कारण उन्हें केवल हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद उन्हें तुरंत दूसरी गाड़ी में बैठाकर देहरादून के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर हरीश रावत से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। हादसे को लेकर बताया गया, कि शनिवार शाम करीब 7:30 बजे, हरीश रावत का काफिला दिल्ली से देहरादून की ओर जा रहा था। मेरठ सीमा में उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट उपलब्ध कराई गई थी। हाईवे पर ट्रैफिक काफी भारी था। इसी दौरान आगे चल रही एक कार की महिला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे रावत की कार का संतुलन बिगड़ गया और वह एस्कॉर्ट वाहन से जा टकराई। टक्कर के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पूर्व सीएम को सुरक्षित बाहर निकाला गया और क्षतिग्रस्त कार को टोइंग कर परतापुर स्थित टोयोटा एजेंसी में खड़ा कराया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि यह घटना एस्कॉर्ट वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से हुई। हादसे के बाद एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने हरीश रावत से फोन पर बात की, जिसमें रावत ने स्वयं बताया कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है। इसके साथ ही पुलिस ने यातायात को सामान्य कराया और पूर्व सीएम को मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक एस्कॉर्ट के साथ सुरक्षित रवाना किया गया। कुछ समय के लिए दिल्ली-देहरादून हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। हिदायत/ईएमएस 19अक्टूबर25