राज्य
इन्दौर (ईएमएस) राजशांति आशियाना वृद्धाश्रम में पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के साथ दीपावली के शुभ अवसर पर उनके साथ दिवाली की खुशियां बांटीं। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने एरोड्रम रोड स्थित इस वृद्धाश्रम आश्रम में रह रहे वरिष्ठ जनों की कुशलक्षेम पूंछी और उन्हें मिठाइयाँ, पटाखे व उपहार वितरित किए, जिससे उनके चेहरें मुस्कान से खिल उठे। उन्होंने उनके साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी सुना। वृद्धाश्रम के संचालको व सम्माननीय वरिष्ठजनों ने भी पुलिस कमिश्नर और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। आनन्द पुरोहित/21 अक्टूबर 2025