राज्य
21-Oct-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा एक चौदह वर्षीय नाबालिग बालक को कुछ ही घंटों में ढूंढ दुःखी मां को दीपावली का त्यौहार दे दिया जिसे पाकर उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार विजयश्री नगर निवासी महिला प्रीति ने दीपावली के ठीक एक दिन पहले 19 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे घबराते हुए थाने पहुंच दुखी मन से बताया कि उनका बेटा बिना बताए घर से कपड़े और साइकिल लेकर कहीं चला गया है। मामले को थाना प्रभारी हितगोपाल यादव ने गंभीरता से लें तत्काल एक खोजी टीम का गठन कर उसे बालक की खोज में सक्रिय किया। टीम ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते बालक के निकलने का पूरा रूट ट्रेस कर बालक को देपालपुर जैन मंदिर से सुरक्षित बरामद कर उसे थाने ला उसकी दुखी मां प्रीति के सुपुर्द कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई में एसआई नूह कुजुर, प्रआर. विजय तिवारी, दीपू यादव और आर. जोगेश लश्करी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आनन्द पुरोहित/ 21 अक्टूबर 2025