इन्दौर (ईएमएस) एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि महिला के पति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर स्थित टीसीएस चौराहे पर हुआ। एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार हादसा टिगरिया बादशाह क्षेत्र में टीसीएस चौराहे के पास तब हुआ जब वहां एक सिक्योरिटी गार्ड अपनी पत्नी और बेटी के साथ सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें गार्ड की पत्नी कोकिला बाई की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक कोकिला बाई को कई फीट तक घसीटता ले गया वहीं उनकी 8 वर्षीय बेटी मनु (मानविका) भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद स्थानीय रहवासियों ने चक्काजाम कर दिया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने किया चक्काजाम कर आरोप लगाते कहा कि इस चौराहे पर हादसों का खतरा लंबे समय से बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। इस खतरनाक चौराहे को लेकर वे एक साल पहले ही पुलिस और आईडीए अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके थे। इसके अलावा, सीएम हेल्पलाइन पर भी कई बार शिकायत की गई थी। लोगों की मांग थी कि यहाँ ट्रैफिक सिग्नल या अन्य सुरक्षा उपाय किए जाएं, लेकिन शिकायतों के बावजूद केवल स्पीड ब्रेकर बनाकर खानापूर्ति की गई, जो नाकाफी साबित हुए। मौके पर पहुंचीं एसीपी निधि सक्सेना ने आक्रोशित क्षेत्रवासियों को समझाइश दे शांत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। आनन्द पुरोहित/ 21 अक्टूबर 2025