मुंबई (ईएमएस)। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी थामा फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं। मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली पेशकश थामा अपने ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही चर्चा में है। यह फिल्म स्त्री, मुंज्या, भेड़िया और स्त्री 2 जैसी हिट फिल्मों की कड़ी को आगे बढ़ाने वाली मानी जा रही है। रोमांस, हॉरर और कॉमेडी का यह दिलचस्प मिश्रण 2025 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। आयुष्मान खुराना ने बताया कि उन्हें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर जाकर यह किरदार निभाना बेहद रोमांचक लगा। उन्होंने कहा कि हर कलाकार के लिए कुछ नया करना जरूरी होता है ताकि वो खुद को दोहराए नहीं। इस बार उन्होंने कोई हॉरर फिल्म देखकर तैयारी नहीं की, बल्कि निर्देशक के विज़न पर पूरा भरोसा रखा। उनके मुताबिक, थामा एक ऐसी फिल्म है जो हिंदी सिनेमा में ‘बेताल’ जैसी अवधारणा को पहली बार सामने लाती है। आयुष्मान का कहना है कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है और दिवाली पर रिलीज़ होना इसे और खास बनाता है। रश्मिका मंदाना ने भी इस फिल्म को अपने करियर का नया अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि हॉरर-कॉमेडी उनके लिए बिल्कुल नया जॉनर है। किरदार की तैयारी के दौरान कोई तय पैटर्न या रेफरेंस नहीं था, जिससे इसे निभाना चुनौतीपूर्ण और मजेदार दोनों बन गया। उन्होंने बताया कि पहले दिन से ही पूरी टीम के बीच शानदार तालमेल बन गया था और सभी ने मिलकर ‘बेताल’ की दुनिया को नई तरह से रचा। रश्मिका के लुक को लेकर भी काफी चर्चा है, जिस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने टीम के साथ मिलकर हर डिटेल पर काम किया और अपने मेकअप आर्टिस्ट व स्टाइलिस्ट पर पूरा भरोसा रखा। रश्मिका ने कहा कि उन्हें नंबर वन बनने की होड़ से ज्यादा अपने किरदारों की विविधता मायने रखती है। उनका मानना है कि हर फिल्म का अपना दर्शक वर्ग होता है और कलाकार को हर बार कुछ अलग करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वह टाइपकास्ट न हो। सुदामा/ईएमएस 21 अक्टूबर 2025