-ट्रम्प और पुतिन की बैठक को लेकर हुई तीखी नोकझोंक वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राजनीति में सोमवार को एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया, जब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने पत्रकार के सवाल पर आपा खो दिया। दरअसल एक पत्रकार ने जब उनसे ट्रम्प और पुतिन की संभावित बैठक के स्थान को लेकर सवाल किया, तो लीविट ने तीखे अंदाज में जवाब देते हुए कहा, तुम्हारी मां ने चुनी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह वाकया तब हुआ जब पत्रकार ने लीविट को संदेश भेजकर पूछा कि ट्रम्प और पुतिन की बैठक कहां होगी और यह स्थान किसने चुना? इस पर लीविट ने व्यंग्यात्मक लहजे में जवाब दिया, तुम्हारी मां ने चुनी। इसके बाद यह बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। कैरोलिन लीविट ने बाद में इस पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया कि उक्त पत्रकार तथ्यों में दिलचस्पी नहीं रखते, बल्कि सालों से ट्रम्प के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। उन्होंने लिखा, वे तथ्यों की नहीं, सनसनी की तलाश में रहते हैं। वे ट्रम्प प्रशासन के खिलाफ लगातार हमले करते रहे हैं। बहरहाल लीविट के इस जवाब ने न केवल अमेरिकी मीडिया जगत को चौंकाया है बल्कि व्हाइट हाउस की संचार नीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कई पत्रकार संगठनों ने इसे “गैर-पेशेवर आचरण” बताया है। जल्द होगी ट्रंप और पुतिन की मुलाकात जानकारी के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जल्द ही हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के संभावित समाधान पर केंद्रित होगी। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह विवाद ट्रम्प की कूटनीतिक कोशिशों पर पानी फेर सकता है, क्योंकि अमेरिका और रूस के संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं। वहीं, लीविट के इस बयान ने मीडिया और प्रशासन के बीच चल रही खींचतान को और गहरा कर दिया है। हिदायत/ईएमएस 21अक्टूबर25