पूर्व मंत्री व विधायक बच्चू कडू ने भड़काऊ बयान देकर किसानों को उकसाया मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व विधायक बच्चू कडू ने भड़काऊ बयान देकर किसानों को उकसाया। प्रहार संगठन के प्रमुख पूर्व विधायक बच्चू कडू ने किसानों से सुसाइड करने के बजाय विधायक को ‘मारने या काटने’ की अपील की जिससे विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने किसानों से कहा कि वे आत्महत्या न करें, बल्कि इसके बदले विधायक को मारें और काटें। उनके इस बयान पर शिवसेना नेता और मंत्री संजय शिरसाट ने उन्हें किसानों को उकसाने से रोकने की सलाह दी। अमरावती जिले के प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता ने किसानों से कहा कि अगर वे चाहते हैं कि सरकार उनकी समस्याओं को जल्दी हल करे, तो वे सुसाइड करने के बजाय विधायकों को हिंसक तरीके से निशाना बनाएं। कडू ने कथित तौर पर कहा कि सुसाइड क्यों करनी है? विधायक को मारो, काटो। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को विधायक के घर के सामने बिना कपड़ों के बैठना चाहिए और पेशाब करना चाहिए। अगर ये चीजें की जाती हैं, तो सरकार पटरी पर आ जाएगी। इस बयान का वीडियो प्रसारित होने के बाद शिवसेना नेता एवं मंत्री संजय शिरसाट ने कडू को किसानों को भड़काने के बजाय अपने शब्दों पर अमल करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि बच्चू कडू को ये सब खुद करना चाहिए। क्या वह किसानों के खिलाफ और अपराध दर्ज करवाना चाहते हैं? उन्हें अपनी ज़ुबान पर लगाम लगानी चाहिए। किसान पहले से ही संकट में हैं। क्या कडू चाहते हैं कि वे हत्याएं करें? कुछ रिपोर्टों के मुताबिक कडू पेशे के तौर पर पहले से ही विवादों में रहे हैं। सिराज/ईएमएस 21अक्टूबर25 ------------------------------------