राष्ट्रीय
21-Oct-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे पर केंद्र की मोदी सरकार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने बीते 5 दिन में 3 बार भारत के रूस से तेल इम्पोर्ट का मुद्दा उठाया, इसमें कोई शक नहीं कि वे इस हफ्ते बुडापेस्ट में पुतिन से मुलाकात से पहले इस बात को फिर दोहराएंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि उन्होंने अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बात की और भारत ने रूस से तेल इम्पोर्ट रोकने का विश्वास दिया। लेकिन भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने ऐसी किसी बातचीत की जानकारी से इंकार किया है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रम्प ने मंत्रालय की इस बात को नकार दिया। दरअसल, 15 अक्टूबर को ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी पीएम मोदी से फोन पर बात हुई। इसमें पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को आश्वासन दिया कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा। अगले दिन भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेसवार्ता में कहा था कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। आशीष दुबे / 21 अक्टूबर 2025