राज्य
28-Oct-2025
...


* पवन, ननकी सहित सैकड़ों ने किया प्रसाद ग्रहण कोरबा (ईएमएस) छठ महापर्व के दूसरे दिन जिले भर में पूर्वांचल वासियों ने घर में खरना का प्रसाद बनाया लोगों को खिलाया गया। वैसे तो हर साल सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक चंद्रमा सिंह राजपूत के घर छठ पर्व की दमक रहती है, लेकिन इस बार चंद्रमा सिंह राजपूत की धर्मपत्नी एवं भाजपा नेत्री श्रीमती संजूदेवी राजपूत के महापौर बनने के बाद इस बार उनके निवास स्थान पर खरना की दमक दिखाई दी। भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय सिंह, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, महापौर निवास पहुंचे और खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इनके अलावा जिले भर से कई दिग्गज और पूर्वांचल वासी महापौर निवास पहुंच कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया और छठी मैय्या की कृपापात्र बने। पुलिस निरीक्षक से सेवानिवृत्त चंद्रमा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने उनके निवास स्थान पहुंचे पवन साय, ननकीराम कंवर, गोपाल मोदी, डॉ. राजीव सिंह, जोगेश लाम्बा, नवीन पटेल सहित दिग्गजों, पूर्वांचल वासियों, स्वजनों, परिजनों का पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर स्वागत किया। रतनपुर पुलिस निरीक्षक संजय सिंह, विजय सिंह ने भी मेहमानों का स्वागत किया। खरना में बनी खीर सहित अन्य प्रसाद ग्रहण कर सैकड़ों लोग तृप्त हुए। महापौर ने सभी को छठ की बधाई दी। पवन साय ने परिवार के सभी सदस्यों से मिले और छठ की बधाई दी। 28 अक्टूबर / मित्तल