ट्रेंडिंग
28-Oct-2025
...


200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे बड़े लोकलुभावन वादे पटना (ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना साझा घोषणा पत्र, तेजस्वी प्रण पत्र, जारी किया है। इसमें हर घर को सरकारी नौकरी, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे बड़े लोकलुभावन वादे किए गए हैं। यह घोषणा-पत्र राजद और कांग्रेस सहित सभी घटक दलों के नेताओं ने मिलकर जारी किया, इसमें मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के प्रण शामिल हैं। इस घोषणा पत्र का नाम बिहार का तेजस्वी प्रण दिया गया है, इसमें तेजस्वी के 20 प्रण शामिल हैं। सबसे बड़ी घोषणा 20 महीने में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान शामिल है। तेजस्वी ने लिखा है कि ये सरकारी नौकरी 20 महीने में दी जाएगी। इसके लिए 20 दिन में अधिनियम बनेगा। इतना ही नहीं घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, संविदा कर्मियों, पुराने पेंशनधारी, किसान और गरीब परिवारों को कुछ न कुछ देने की घोषणा की गई है। प्रेसवार्ता के पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर है। इससे पहले महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, हमने सीएम का चेहरा भी घोषित किया है। आज हम तेजस्वी प्रण पत्र जारी करने जा रहे हैं कि हम अगले 5 साल कैसे काम करने जा रहे हैं। तेजस्वी पहले ही कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं और अब इस औपचारिक रूप से घोषणापत्र में शामिल किया जा रहा है। 30 अक्टूबर को जारी हो सकता है एनडीए का घोषणापत्र वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए का घोषणापत्र 30 अक्टूबर को जारी किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, एनडीए राज्य में घोषणापत्र को विकसित बिहार शीर्षक के साथ जारी करेगा। बिहार में एनडीए के घोषणापत्र में छात्र, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र पर अधिक फोकस कर सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से 25 अक्टूबर को खगड़िया में रैली के दौरान इसके संकेत दिए गए थे। उन्होंने कहा था, बिहार डबल इंजन से लैस होकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ चला है। आशीष दुबे / 28 अक्टूबर 2025