मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर थी और उन्हें प्राथमिक उपचार से राहत नहीं मिली थी। इसके बाद उनको ड्रेसिंग रूम ले जाया गया, लेकिन वहां भी उनकी हालत में सुधार नहीं था और वह बेहोश हो गये थे। ऐसे में उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां जांच के दौरान स्कैन की रिपोर्ट से पता चला कि उनकी स्पलीन (तिल्ली) में गंभीर चोट लगी है। बीसीसीआई की ओर से आये बयान में कहा गया अय्यर को बाईं निचली पसली में चोट लगी है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच से पता चला है कि उनकी तिल्ली हल्की सी कट गयी है जिसके कारण रक्तस्राव हो रहा है। ऐसे में उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया गया। उनकी हालत अब स्थिर है और वह अच्छी तरह से उबर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम के प्रमुख और आईसीसी के मेडिकल पैनल के सदस्य डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने मेडिकल टीम की तारीफ की है, जिन्होंने इस गंभीर चोट में तेज दिखाते हुए समय पर श्रेयस को अस्पताल में भर्ती कराया। श्रेयस की रिपोर्ट देखने के बाद पारदीवाला ने लिखा है कि स्टेडियम में मौजूद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने समय पर सही सही फैसला लिया क्योंकि इस प्रकार की चोट काफी खतरनाक होती है। गिरजा/ईएमएस 28अक्टूबर 2025