मनोरंजन
30-Oct-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बीते दिनों जुहू में अभिनेता सतीश शाह के निधन के बाद एक प्रेयर मीट आयोजित की गई, जिसमें सतीश शाह के करीबी दोस्त, परिवारजन और टीवी-फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं। इस मार्मिक पल में मशहूर गायक सोनू निगम ने सतीश शाह की पत्नी मधु शाह के साथ मिलकर उनका पसंदीदा गीत ‘तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं’ गाया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी भावनाएं साझा कीं और सोनू निगम की तारीफ की बाढ़ आ गई। वायरल वीडियो में सोनू निगम सतीश शाह की पत्नी मधु के पास घुटनों के बल बैठे नजर आते हैं। वह गाना शुरू करते हैं और मधु को भी साथ गाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। दोनों की आवाज़ मिलते ही माहौल भावनाओं से भर जाता है। वहां मौजूद सभी लोग इस दृश्य को देखकर भावुक हो गए। वीडियो में मधु की आंखों में आंसू हैं, लेकिन चेहरे पर एक हल्की मुस्कान भी दिखाई देती है मानो वह अपने पति की यादों में खो गई हों। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस दृश्य को लेकर कई भावुक प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूज़र ने लिखा, “यह देखकर दिल टूट गया। सोनू निगम ने जिस तरह सतीश जी की याद में गाया, वह बेहद इंस्पायरिंग था।” दूसरे ने लिखा, “यह दिखाता है कि असली प्यार सिर्फ जीवन तक सीमित नहीं रहता, बल्कि जाने के बाद भी जिंदा रहता है।” किसी ने कहा, “सोनू जी ने अपनी सिंगिंग से सतीश जी की यादों को मधु जी के दिल में फिर से जगा दिया।” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “इतने सारे लोग उन्हें याद कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि सतीश शाह कितने अच्छे इंसान रहे होंगे।” प्रेयर मीट में सतीश शाह के शो ‘साराभाई वर्सस साराभाई’ की पूरी कास्ट भी मौजूद थी। उन्होंने सतीश को श्रद्धांजलि देते हुए शो का टाइटल सॉन्ग दोबारा गाया, जैसा उन्होंने उनके अंतिम संस्कार के समय भी किया था। वहां मौजूद सभी लोग सतीश की जीवंतता और उनके हास्यबोध को याद करते हुए भावुक हो गए। बता दें कि 25 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे सतीश शाह का निधन हुआ था। पड़ोसियों के मुताबिक, वह उस वक्त खाना खा रहे थे। उनकी पत्नी मधु शाह लंबे समय से अल्जाइमर की बीमारी से जूझ रही हैं, जिसमें याददाश्त धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। सतीश शाह के करीबी दोस्त सचिन पिलगांवकर ने बताया था कि अभिनेता अपनी पत्नी की देखभाल के लिए जीना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट भी करवाया था। सुदामा/ईएमएस 30 अक्टूबर 2025