खेल
30-Oct-2025
...


मुम्बई (ईमएस)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसी के साथ ही रोहित आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले पांचवें भारती खिलाड़ी बने हैं। सबसे पहले नंबर एक पर पहुंचने वाले सचिन तेंदुलकर पहले भारतीय बल्लेबाज थे। इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली व शुभमन गिल नंबर एक पर पहुंचे सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने वाले पहले भारतीय थे। अपने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान, तेंदुलकर कई बार दुनिया के नंबर 1 एकदिवसीय बल्लेबाज बने और उनके हाईएस्ट रेटिंग अंक 881 रही। महेन्द्र सिंह धोनी महेन्द्र सिंह धोनी भी नंबर एक पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय रहे हैं जो सबसे हैरानी की बात भी रही है क्योंकि उन्होंने अपने करियर में अधिक समय निचले क्रम में ही बल्लेबाजी की है। हालांकि मगर करियर की शुरुआत में उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने का भी अवसर मौका मिला था तभी उन्होंने नंबर-1 स्थान हासिल किया था। धोनी की रेटिंग 826 अंकों की रही थी। विराट कोहली विराट कोहली नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने वाले तीसरे भारतीय रहे हैं। कोहली अपने करियर के दौरान एकदिवसीय के अलावा टेस्ट और टी20 में भी नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचे हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। कोहली आईसीसी टेस्ट, वनडे और टी20I बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं। शुभमन गिल भारतीय कप्तान शुभमन गिल 2023 में अपने करियर में पहली बार दुनिया के नंबर 1 एकदिवीसयस बल्लेबाज बने। एकदिवसीय बल्लेबाज के रूप में शुभमन के सबसे अधिक रेटिंग अंक 847 हैं, जो उन्होंने सितंबर 2023 में इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद हासिल की थी। रोहित शर्मा रोहित दुनिया के नंबर 1 एकदिवसीय बल्लेबाज बनने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने ये उपलब्धि 38 साल की उम्र में हासिल की है। गिरजा/ईएमएस 30 अक्टूबर 2025