30-Oct-2025
...


पोर्ट-अउ-प्रिंस(ईएमएस)। 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आए मेलिसा तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इससे हैती में 25 लोगों की मौत हो गई और जमैका को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। शक्तिशाली हरीकेन मेलिसा ने इन दोनों देशों को गहरे संकट में डाल दिया है। लगातार भारी बारिश और तेज हवाओं से हैती के दक्षिणी हिस्से में कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है। नदियों का पानी शहरों और गांवों में घुस गया है, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जमैका को इस तूफान से अब तक करीब 22 अरब डॉलर (करीब 1.83 लाख करोड़ रुपये) का आर्थिक नुकसान हो सकता है। यह आंकड़ा जमैका के सालाना जीडीपी (20 अरब डॉलर) से भी ज्यादा है। मौसम विशेषज्ञ जोनाथन पोर्टर ने कहा, ‘यह दिखाता है कि जमैका के लोगों को आने वाले महीनों में कितनी बड़ी आर्थिक चुनौती झेलनी होगी।’ कृषि, पर्यटन और बिजली- जमैका की तीनों प्रमुख आर्थिक धाराएं इस तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई, बंदरगाह और हवाई अड्डे बंद हैं, और पर्यटन उद्योग फिलहाल ठप है। रिपोर्ट के मुताबिक जब बाढ़ का पानी अचानक बढ़ा, तब प्रभावित क्षेत्र में सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी का केवल एक अधिकारी मौजूद था। ऐसे में लोग खुद अपने दम पर घरों से बाहर निकलने और सुरक्षित जगह पहुंचने की कोशिश करते रहे।पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को बेहद खराब बना दिया है। कई इलाकों में 30 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इधर, जमैका में भी मेलिसा ने कहर बरपा रखा है। वहां जितना नुकसान हुआ है वह उसकी जीडीपी से भी ज्यादा माना जा रहा है। दक्षिणी इलाके सेंट एलिजाबेथ पैरिश से चार शवों की बरामदगी हुई है। सरकार के मुताबिक, करीब 77 फीसदी इलाका बिजली से पूरी तरह कट गया है। देश की प्रमुख बिजली कंपनी जमैका पब्लिक सर्विस (जेपीएस) ने कहा है कि वह फिलहाल बिजली व्यवस्था का डैमेज असेसमेंट कर रही है ताकि सुरक्षित तरीके से बहाली शुरू की जा सके। कंपनी ने बताया कि ‘यह प्रक्रिया बेहद जरूरी है ताकि जल्द और सुरक्षित तरीके से बिजली पहुंचाई जा सके। अमेरिकी नेशनल हरीकेन सेंटर के अनुसार, हरीकेन मेलिसा मंगलवार को जमैका से कैटेगरी-5 तूफान के रूप में टकराया था। यह सबसे गंभीर श्रेणी होती है, जो 250 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार वाली हवाएं लेकर आती है। इस तूफान ने पूरे द्वीप की सड़कों, पुलों और घरों को तहस-नहस कर दिया है। कई गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है और हजारों लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। तूफान ने आगे बढ़ते हुए सोमवार की सुबह क्यूबा में भी तबाही मचाई, जहां यह कैटेगरी-3 हरीकेन के रूप में पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि क्यूबा के कई हिस्सों में ‘काफी बड़ा नुकसान’ हुआ है। फिलहाल मेलिसा कमजोर होकर कैटेगरी-2 तूफान रह गया है, जिसकी रफ्तार करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। मौसम विभाग के अनुसार, अब यह क्यूबा और बहामास के बीच स्थित है और जल्द ही बहामास के लॉन्ग आइलैंड व क्रूक्ड आइलैंड के पास पहुंच सकता है। वीरेंद्र/ईएमएस/30अक्टूबर2025