इंदौर (ईएमएस)। क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकेंडरी स्कूल, राजमोहल्ला में आयोजित चार दिवसीय अमृतवर्ष खेल महोत्सव-2025 का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आज (31 अक्टूबर, शुक्रवार) प्रातः 10:00 बजे आयोजित होगा। वैष्णव ट्रस्ट द्वारा स्थापित इस स्कूल के 75वें अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस भव्य खेल स्पर्धा में शहर के 70 विद्यालयों से 1600 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मुख्य अतिथि के रूप में विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित करेंगे। स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच भूषण गलांडे विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। प्रकाश/30 अक्टूबर 2025