राज्य
30-Oct-2025


इंदौर (ईएमएस)। गुजराती समाज, इंदौर द्वारा राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आज आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 8:30 बजे छोटी ग्वालटोली चौराहे पर स्थित सरदार पटेल प्रतिमा पर होगा। इस दौरान गुजराती समाज, इंदौर के अध्यक्ष दीपककुमार जे. सोनी, व्यवस्थापक समिति और बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य, तथा समाज की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। माल्यार्पण हेतु प्रतिनिधिमंडल प्रातः 8:00 बजे नसिया रोड स्थित प्रांगण से प्रतिमा स्थल के लिए रवाना होगा। यह जानकारी गुजराती समाज के मानद् महामंत्री पंकजभाई संघवी ने दी। प्रकाश/30 अक्टूबर 2025