राज्य
            मैहर (ईएमएस)। बाल विवाह रोकने को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मैहर में कलेक्टर रानी बाटड की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र बांगरे ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी देते हुए बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की दिशा में जन जागरूकता लाने और बाल विवाह को रोकने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी। कलेक्टर रानी बाटड ने बाल विवाह रोकने हेतु शपथ ग्रहण कराया तथा निर्देश दिए कि जिले में कहीं भी बाल विवाह न हों इसके लिए जनजागरूकता बढाते हुए शासकीय व अशासकीय संगठनों द्वारा सम्मिलित प्रयास कर बाल विवाह रोकथाम के प्रयास किए जांय। ईएमएस/मोहने/ 30 अक्टूबर 2025