मैहर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर में जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि में महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष संतोष पाण्डेय; गौतम भारतीय, डॉ. राजेंद्र प्रासाद शर्मा, मो. अहमद खान एवं अनिल जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां शारदादेवी के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा युवा उत्सव संयोजक डॉ. मंजूलता श्रृंगी द्वारा प्रस्तुत की गई। तदुपरांत कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह द्वारा युवा उत्सव के महत्व को बताया। मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी द्वारा अपने उद्बोधन में छात्रों को युवा उत्सव के माध्यम से संगीत की परंपरा को और उन्नत करने हेतु आह्वान किया। शास्त्रीय गायन एकल में शिवम कुशवाहा, सुगम गायन एकल अंकिता सेन, समूह गायन में आस्था पाण्डेय एवं समूह वादन नान परकुशन में प्रज्ञा चौधरी एवं प्रकुशन में उदय सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शैलेंद्र प्रताप एवं आभार प्रदर्शन युवा उत्सव संयोजक द्वारा प्रकट किया गया। ईएमएस/मोहने/ 30 अक्टूबर 2025