राज्य
30-Oct-2025


:: राऊ विधानसभा के राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य जारी है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देने के लिए विधानसभा क्षेत्र-वार राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में, गत दिवस राऊ विधानसभा के राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा के निर्देशों के अनुक्रम में आयोजित की गई। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (SIR) के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि आगामी 04 नवंबर से बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा प्रत्येक मतदाता को SIR हेतु निर्धारित एन्युमेरेशन फॉर्म उनके निवास पर उपलब्ध कराया जाएगा। फॉर्म में मतदाता की संपूर्ण जानकारी एवं पूर्व SIR 2003 में मतदाता से संबंधित लिंकिंग की जानकारी ली जाएगी। यह जानकारी दो प्रतियों में तैयार कराई जाएगी, जिसमें से एक प्रति मतदाता को सुरक्षित रखने हेतु दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मतदाता जो प्रथम बार बीएलओ को नहीं मिलेंगे, उनके लिए बीएलओ तीन बार उनके घर जाकर फॉर्म भरने की कार्यवाही करेंगे। तीन बार में भी न मिलने पर, ऐसे मतदाताओं की ASDR (अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृत, दोहरी प्रविष्टि) की सूची तैयार कर ईआरओ (निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) को प्रस्तुत की जाएगी, जिन पर नियमानुसार नाम काटने की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह, जिन मतदाताओं का लिंक 2003 से नहीं मिलेगा, उनके संबंध में नोटिस दिया जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बीएलओ यह कार्यवाही 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से करेंगे। उक्त बैठक विधानसभा क्षेत्र-210 (राऊ) के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गोपाल सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रकाश/30 अक्टूबर 2025