एनएच.30 पर स्कूली बच्चों का प्रदर्शनरू हादसों से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजामए ब्ब्ज्ट व ब्रेकर की मांग। नारायणगंज (ईएमएस)। नेशनल हाईवे 30 पर लगातार हो रहे सडक़ हादसों से नाराज स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे नारायणगंज के ग्राम मंगलगंज में हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण मार्ग पर यातायात ठप्प हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईंए जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी स्कूली छात्र और ग्रामीण सडक़ सुरक्षा की मांग कर रहे थे। जाम करीब दो घंटे तक लगा रहा। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलगंज से चिरईडोंगरी के बीच का यह स्ट्रेच पिछले कुछ समय से श्दुर्घटना संभावित क्षेत्रश् ;।बबपकमदज च्तवदम ।तमंद्ध बन चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि वाहनों की तेज रफ़्तार के कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं। विरोध की यह चिंगारी विगत दिवस रात्रि में हुई एक और दुर्घटना के बाद भडक़ी। विगत दिवस रात्रि में एक युवती को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी थीए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों के गुस्से को और बढ़ा दियाए जिसके बाद एकजुट होकर ग्रामीणों और स्कूली छात्रों ने यह बड़ा कदम उठाया। स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की मुख्य मांगें हैं कि इस क्षेत्र में सडक़ सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उनकी मांगों में सबसे ऊपर है हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर ;ब्रेकरद्ध का निर्माण करना। प्रदर्शनकारियों का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस आश्वासन नहीं मिलताए तब तक उनका धरना जारी रहेगा। हाइवे पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने और जाम खुलवाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और जल्द ही इस संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे। बड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद ग्रामीण माने और जाम खोला गया। इसके बाद यातायात सामान्य हुआ। ईएमएस/ 30/10/2025