 
                            इंदौर/खण्डवा (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य सरकार जीवों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है। गुरुवार को खंडवा जिले के नर्मदानगर (पुनासा) में मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजन कर वन विहार भोपाल से लाए गए 6 मगरमच्छों को माँ नर्मदा नदी के जल में स्वच्छंद छोड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ नर्मदा का वाहन माने जाने वाले मगरमच्छों को उनके नैसर्गिक आवास में पुनर्स्थापित करना हमारी सांस्कृतिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी है। मगरमच्छों की उपस्थिति से नदी का पारिस्थितिक तंत्र एवं जल प्रवाह और अधिक सुदृढ़ होगा। यह पहल प्रदेश में चल रहे व्यापक वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक हिस्सा है। ओंकारेश्वर अभ्यारण्य की योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव के समक्ष वन विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तावित ओंकारेश्वर अभ्यारण्य के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस प्रस्तावित अभ्यारण्य का कुल क्षेत्रफल 61407.09 हेक्टेयर होगा, जिसमें खंडवा वनमंडल के पुनासा, मूंदी, चांदगढ़, बलडी परिक्षेत्र और देवास वनमंडल के सतवास, कॉटाफोड, पुंजापुरा, उदयनगर आदि परिक्षेत्र शामिल हैं। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, विधायक नारायण पटेल, विधायक श्रीमती छाया मोरे, खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव और अन्य जन प्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रकाश/30 अक्टूबर 2025