राज्य
31-Oct-2025


:: साइबर अपराध, बाल सुरक्षा और नशे के दुष्परिणामों पर जागरूकता; शिकायत पेटी की हुई घोषणा :: इंदौर (ईएमएस)। शहर में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर गत दिवस को थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मोहल्ला बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम/मुख्या.) आर.के. सिंह की विशेष उपस्थिति रही, जिसमें लगभग 200 नागरिक शामिल हुए। इस दौरान नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के तरीकों, यातायात नियमों और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कैमरा लगाने के महत्व पर जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को सुरक्षित माहौल देने के लिए गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही युवाओं को नशीले पदार्थ के सेवन के हानिकारक प्रभावों के प्रति सचेत किया। किसी भी समस्या या अवैध गतिविधि की सूचना देने के लिए डायल-112 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई। सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करने के लिए, महावर नगर में एक शिकायत पेटी लगाने की घोषणा की गई, ताकि नागरिक गोपनीय रूप से अपनी शिकायतें सीधे पुलिस तक पहुँचा सकें। एडिशनल कमिश्नर आर.के. सिंह ने आमजन से सक्रिय सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि सुरक्षित समाज के लिए यह गठजोड़ अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया। प्रकाश/31 अक्टूबर 2025