पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के बीच मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह एक बयान देकर फंस गए। अब चुनाव आयोग ने उनके बयान के खिलाफ संज्ञान लिया है। इसके लिए इलेक्शन कमीशन नोटिस भेजेगा। 24 घंटे के अंदर उसका जवाब देना होगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मंगलवार को पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार खत्म हो जाएगा। इस बार जनता ने वर्तमान सरकार को उखाड़ फेकने का मन बना लिया है। महिलाओं से लेकर युवा वर्ग समेत सभी मतदाता उत्साहित है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का पहला चरण गुरुवार को होने वाला है। मंगलवार शाम 6 बजे पहले चरण का प्रचार थम जाएगा। आज बिहार की बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी डिजिटल संवाद करेंगे। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत–महिला संवाद’ कार्यक्रम के तहत दोपहर 3:30 बजे चर्चा करेंगे। एक्स पर पोस्ट किया गया चुनाव में हमारी मातृशक्ति असाधारण ऊर्जा और समर्पण से है जुटी। उधर, सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले “बटन दबाते ही अंजे, गंजे, पंजे सब गायब हो जाएंगे। सिराज/ईएमएस 04नवंबर25