-एच फाइल्स जो बताती हैं पूरे राज्य को चुरा लिया गया -हरियाणा में हुई 25 लाख वोट चोरी, एक ही फोटो 223 बार हुआ इस्तेमाल नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोट चोरी संबंधी गंभीर आरोप लगाए। स्क्रीन पर प्रजेंटेशन दे रहे राहुल गांधी ने कहा, कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी ने बताया था, कि यहां कुछ सही नहीं चल रहा। इसी बीच राहुल ने ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर दिखाते हुए कहा, कि यह ब्राजील की फेसम मॉडल है, लेकिन इसने भी कभी स्वीटी तो कभी सीमा बनकर हरियाणा के 10 बूथों में 22 बार वोट डाले। इस तरह एक अंतर्राष्ट्रीय मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए फर्जी वोटर बनाए गए। जैसा कि राहुल गांधी लगतार कहते आ रहे थे, कि वो वोट चोरी से जुड़े ऐसे साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे जो किसी हाइड्रोजन बम से कम नहीं होगा, सो बुधवार को मीडिया के समक्ष उन्होंने इसके सबूत भी पेश किए। यहां राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, कि हरियाणा 2 बूथ ऐसे थे, जहां पर एक ही फोटो का 223 बार इस्तेमाल हुआ। हर वोटर लिस्ट में अलग-अलग नाम और अलग-अलग उम्र दर्शाई गई। राहुल ने कहा, इस तरह देखा जाए तो हरियाणा में 8 में से एक मतदाता फर्जी दर्ज है। राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा, पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिए ‘वोट चोरी’ की गई। यहां उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान का वीडियो फुटेज भी प्रदर्शित किया, जिसमें सैनी ने सरकार बनाने वाली व्यवस्था की बात की थी। राहुल गांधी ने कहा, हरियाणा में पांच अलग-अलग तरीकों से 25,41,144 फर्जी वोटों से ‘वोट चोरी’ का काम किया गया। यहां बताते चलें कि हरियाणा में अक्टूबर, 2024 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 90 सीटों में से 48 सीटों पर लगातार जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस को 37 सीटें हासिल हुईं थीं। इस पर राहुल ने चुनावी गड़बड़ी, अनियमितताओं के साथ ही वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा, कि कांग्रेस की जीत को भाजपा की जीत में बदलने की गंभीर साजिश रची गई। राहुल गांधी ने यहां जेन-ज़ी के भविष्य का सवाल उठाते हुए कहा, कि निर्वाचन आयोग और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जेनरेशन ‘जेड’ का भविष्य बर्बाद करने का कार्य किया जा रहा है। यहां चुनाव नहीं बल्कि वोट चोरी हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कि हरियाणा में कोई चुनाव नहीं हुआ, बल्कि सिर्फ और सिर्फ वोट चोरी हुई है। इसके स्पष्ट प्रमाण हमारे पास मौजूद हैं, कि 25 लाख मतदाता फर्जी हैं, या तो वे मौजूद नहीं या वे डुप्लिकेट हैं या किसी भी व्यक्ति द्वारा वोट देने के लिए बना दिए गए हैं, इस प्रकार हरियाणा में 8 में से 1 वोटर फर्जी है, जो 12.5प्रतिशत है। राहुल ने कहा, कांग्रेस 22,000 मतों से चुनाव हार गई, अब यह महिला कौन है? वह जो हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार मतदान करती है। उसके अनेक नाम हैं, इसका तो यही अर्थ हुआ, कि यह एक केंद्रीकृत प्रक्रिया है। इसी के साथ राहुल आगे कहते हैं, यह महिला कोई और नहीं बल्कि एक ब्राजीलियाई मॉडल है। यह एक स्टॉक फोटो है और वह हरियाणा में ऐसे 25 लाख रिकॉर्डों में से एक है। एच फाइल्स बताती हैं राज्य को ही चुरा लिया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कि अब हमारे पास ऐसी एच फाइल्स मौजूद हैं। ये फाइल्स इस बारे में हैं कि किस तरह से एक पूरे राज्य को चुरा लिया गया। उन्होंने कहा, हमें संदेह था कि यह केवल एक निर्वाचन क्षेत्र में नहीं, बल्कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। हरियाणा चुनाव में हमारे पार्टी उम्मीदवारों से अनेक शिकायतें मिलीं कि कुछ गड़बड़ है और कुछ भी काम नहीं कर रहा है। वैसे भी हमने पहले ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में इस बात का अनुभव किया हुआ था, लेकिन हमने हरियाणा पर ध्यान केंद्रित करने और वहां जो कुछ हुआ, उसे विस्तार से जानने का फैसला किया। इसका परिणाम है कि आज मालूम चल रहा है कि हरियाणा में 25 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुई है। प्रमाण के साथ रखी बात राहुल गांधी ने कहा, कि हरियाणा में हजारों फर्जी वोटरों ने वोट डाले। ऐसे में मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, जेनरेशन-ज़ी इसे अच्छी तरह समझ लें, क्योंकि यह आपके भविष्य का सवाल है। वैसे समझा यही जा रहा है कि राहुल गांधी जिस हाइड्रोजन बम की बात कर रहे थे वह अभी नहीं फोड़ा गया है, बल्कि यह एक टेस्ट मात्र है, जिसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। हिदायत/ईएमएस 05नवंबर25