राष्ट्रीय
06-Nov-2025
...


-राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मतदाताओं से की खास अपील पटना,(ईएमएस)। बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने मतदाताओं से अपील की। लालू ने एक्स पर लिखा- तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार जरुरी है। राजद के एक्स हैंडल में लिखा- याद रखिए तेजस्वी की गारंटी ही आपकी खुशियों की गारंटी है। तेजस्वी यादव की गारंटी से ही आपका परिवार आगे बढ़ेगा और खुशहाल, प्रगतिशील और सुरक्षित रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि इधर-उधर की बातों पर ध्यान नहीं देना है, केवल सरकारी नौकरी, रोजगार, बदलाव, फैक्ट्री और बिहार में तीव्र गति से प्रगति के लिए ही मतदान करना है। आपको एवं आपके परिवार को कचोटने वाले मुद्दे ही वास्तविक मुद्दे हैं। उसके आगे कुछ नहीं है। लालू ने आगे लिखा- अगर आपको अपने बच्चों के लिए सरकारी नौकरी चाहिए, बिहार के लिए अच्छा भविष्य चाहिए और बिहार को अग्रणी राज्यों में शामिल करना है, तो आपको भारी संख्या में मतदान केंद्र जाकर महागठबंधन के लिए वोट करना है। किसी भी प्रलोभन, बहकावे या लालच में आकर अपना जीवन बर्बाद न करें। बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य बन चुका है। इसे आगे लाने के लिए नौकरी और रोजगार बहुत जरुरी है। अपना बिहारी स्वाभिमान जगाएं और तेजस्वी सरकार बनाकर बिहार को आगे बढ़ाएं। इस सियासी जंग में कुछ खास सीटें हैं- तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ, और तारापुर, जहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। फोकस में रहने वाली दूसरी सीटें हैं- अलीनगर, जहां से सिंगर मैथिली ठाकुर बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की लखीसराय, जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह की मोकामा सीट, जिन्हें अपने विरोधी दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है और आरजेडी के उम्मीदवार दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की रघुनाथपुर सीट है। इसके अलावा, 122 सीटों पर वोटिंग दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगी। चुनाव नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और बूथों पर निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए हैं। आयोग लाइव वेबकास्टिंग के जरिए सभी बूथों की निगरानी कर रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्राष्ट्रीय निर्वाचक आगंतुक कार्यक्रम के तहत 7 देशों के कुल 16 प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया देख रहे हैं, जिन सात देशों के डेलिगेशन बिहार पहुंचे हैं, उनमें इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड शामिल हैं। इन विदेशी प्रतिनिधियों का मकसद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव के संचालन और पारदर्शिता को करीब से देखना है। पहले चरण में बदलाव का उत्साह कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, तेघरा विधानसभा के बीहट मसलनपुर विद्यालय मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने बिहार में परिवर्तन की बात कही और कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है। मतदान का पहला चरण है और पहले चरण में बदलाव का उत्साह है। घर-घर नौकरी पलायन रोकने के लिए यह मतदान हो रहा है। कन्हैया कुमार ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि राहुल गांधी ने सिर्फ आरोप नहीं लगाया है, तथ्य और सबूत के साथ रखा है, चुनाव आयोग ने सही से काम नहीं किया है। कितने लोगों को रोजगार मिला है, कितनी नई यूनिवर्सिटी खुली है, कितने नए अस्पताल खुला है? अमित शाह घुसपैठियों की बात करते हैं लेकिन काम के बारे में बात नहीं करते हैं। सिराज/ईएमएस 06नवंबर25