पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह शुरु हुआ। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। इस दौरान गोपालगंज जिले में सर्वाधिक 46.73 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि राजधानी पटना सबसे पीछे रही, जहां मात्र 37.72 प्रतिशत वोट पड़े। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और सभी केंद्रों पर प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। जिलेवार दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार — बेगूसराय में 46.02 प्रतिशत, भोजपुर में 41.15प्रतिशत, बक्सर में 41.10प्रतिशत, दरभंगा में 39.35प्रतिशत, गोपालगंज में 46.73प्रतिशत, खगड़िया में 42.94प्रतिशत, मधेपुरा में 44.16प्रतिशत, मुंगेर में 41.47प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 45.41प्रतिशत, नालंदा में 41.87प्रतिशत, पटना में 37.72प्रतिशत, समस्तीपुर में 43.03प्रतिशत, सारण में 43प्रतिशत, शेखपुरा में 41.23प्रतिशत, सीवान में 41.20प्रतिशत और वैशाली में 42.60प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। लखीसराय में बढ़ा वोटिंग प्रतिशत शुरुआती दो घंटों में लखीसराय में मात्र 7 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था, लेकिन 11 बजे तक यह बढ़कर 30.32 प्रतिशत तक पहुंच गया। यहां बताते चलें कि पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इन उम्मीदवारों का भाग्य तय करने के लिए कुल 3,75,13,302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, इनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 45 हजार से अधिक मतदान केंद्र चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य के 121 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 36,733 ग्रामीण और 8,608 शहरी क्षेत्रों में हैं। इनमें 320 आदर्श मतदान केंद्र, 926 महिला-प्रबंधित बूथ और 107 दिव्यांग-प्रबंधित बूथ शामिल हैं। केवल राजधानी पटना जिले में 5,677 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 541 केवल महिलाओं के लिए, 49 आदर्श मतदान केंद्र, 14 दिव्यांग-अनुकूल केंद्र और 3 युवा-केंद्रित बूथ हैं। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने मीडिया को बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया समय पर शुरू हुई और अब तक कहीं से किसी बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं है। हिदायत/ईएमएस 06नवंबर25