520 मजदूरों की फर्जी डिमांड लगातार तीन दिनों से डाली जा रही है फिर भी अधिकारियों को अपने कमिश्नर से मतलब है दमोह (ईएमएस)। जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत जबेरा की पंचायत बंशीपुर मे नहीं थाम रहा फजी मस्टर रोल डालें जाने का सिलसिला जबेरा जनपद पंचायत की ग्राम ग्राम पंचायत बंशीपुर पेरिफेरल स्टोन बंड मासाब के खेत से मेन रोड या निर्माण कार्य बंशीपुर जिसक कार्य कोड 1711006029डब्लू सी ,22012034952025 एम एस आर 22396 हैं जहां फोटो की फोटो को मास्टर में लगाकर शासन को चुना लगाने में लगे हुए हैं सरपंच से बात की तो उन्होंने बताया कि हम लोग तो पत्रकारों को और अधिकारियों को मैनेज कर चलते हैं आपको जो छापना है आप छाप सकते हैंसचिव रोजगार सहायक हमने से बात करना चाहिए तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा सीईओ रामेश्वर पटेल से बात करने का प्रयास किया तो कई बार फोन लगाने के बाद उन्होंने फोन नहीं उठाया। ईएमएस/06/11/2025