कलेक्?टर आशीष तिवारी ने स्?लीमनाबाद तहसील कार्यालय में की समीक्षा स्लीमनाबाद जबलपुर (ईएमएस))। कलेक्?टर आशीष तिवारी औचक निरीक्षण पर स्?लीमनाबाद तहसील पहुंचे। उन्?होंने यहां मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण- 2026 के तहत बहोरीबंद अनुविभाग के कार्य की समीक्षा की। कलेक्?टर ने समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत मैपिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार चौरसिया और तहसीलदार आकाशदीप नामदेव सहित बीएलओ भी मौजूद रहे।कलेक्?टर ने निर्देशित किया कि सभी बीएलओ बेहतर प्रयास और कड़ी मेहनत कर बीएलओ एप में मैपिंग कार्य में प्रगति लायें। कलेक्?टर ने बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्?द्र क्रमांक 119 की बीएलओ लक्ष्?मी हल्?दकार द्वारा अभी तक मात्र 45 फीसदी ही मैपिंग कार्य होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये प्रगति को बढ़ानके की हिदायत दी। वहीं स्?लीमनाबाद के मतदान केन्?द्र क्रमांक 138 के बीएलओ संतोष लाल कोल एवं मतदान केन्?द्र क्रमांक 139 के बीएलओ गजानंद पटेल और मतदान केन्?द्र क्रमांक 141 के बीएलओ आदिनारायण सोनी को मैपिंग कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।वहीं एसडीएम राकेश चौरसिया ने बताया कि वर्तमान में बहोरीबंद अनुविभाग में बीएलओ एप पर करीब 67 फीसदी मैपिंग कार्य हो चुका है। ईएमएस/ 07/11/2025