क्षेत्रीय
07-Nov-2025


बहोरीबंद पुलिस द्वारा मुस्कान विशेष अभियान के तहत आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम स्लीमनाबादजबलपुर (ईएमएस))। पुलिस विभाग के द्वारा इन दिनों मुस्कान विशेष अभियान चलाया जा रहा है!अभियान के तहत बहोरीबंद पुलिस द्वारा जेपीजी हायर सेकेण्डरी स्कूल मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया!जहाँ गुड़ टच -बैड टच के साथ सुरक्षा संबंधी जानकारियां प्रदान की गईं!थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने कहा कि आज भी युवतियों, बच्चियों व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ से जुड़े बहुत सारे मामले सामने आते है।कई बार ये देखा जाता है कि लड़कियां इस बात को इग्नोर करके आगे बढ़ जाती है,लेकिन आपको अनदेखा नही करना है।बल्कि शोहदों से डरे नही ,बल्कि उनसे फाइट करें।मनचलों को मुहंतोड़ जवाब देना होगा ओर अपने समक्ष आ रही चुनोउतियो का डटकर प्रतिकार करना होगा।तन मन से मजबूत बनेगी हर बेटी तभी हम वास्तविकता मैं सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर पाएंगे।बेटियां हर समय सचेत और अलर्ट रहे।सबसे पहले अपने आसपास वाले लोगो के बारे मे जाने की उनकी नियत कैसी है।बहुत सारे पेरेंट्स अपनी बेटी को इस तरह की स्थिति से बचना सिखाते है,लेकिन ऐसा नही करना चाहिए और खुद के लिए लडऩा सिखाये।माता-पिता इस स्थिति मे बेइज्जती ओर बदनामी के डर से अपनी बेटी को ही घर मे बिठाने लगते है और उसे ही बुरा भला सुनाने लगते है।लेकिन ऐसा न करें ,हर हाल मैं उनकी सहायता करें।साथ ही साइबर ,यातायात ,महिला हेल्पलाइन 1090,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं डायल 100 के संबंध में जानकारियां दी गई।साथ ही कहा कि जब भी आपके साथ कोई किसी भी प्रकार की घटना के लिए दुस्साहस करता है तो तत्काल विरोध करें।यदि रास्ते मे,बाजार मे वाहन मैं कोई छेड़छाड़ करता है तो तत्काल शोर मचाये, आसपास के लोगो को बताये।घटना को दबाए नही ताकि समय रहते उनके नापाक हौसलों को पस्त किया जा सके। स्टाफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इस दौरान शिक्षकगण व छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही। ईएमएस/ 07/11/2025