क्षेत्रीय
07-Nov-2025


कटनी जबलपुर (ईएमएस))। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश के समस्त जिलों में 15 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है। इसी क्रम मे संघ द्वारा डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे को शुक्रवार को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन मे उल्लेखित मांगों में बताया गया कि भृत्य का पद नाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक करना ग्रेड पे 1300/ के स्थान पर 1800/ किया जाए,स्थाई कर्मी को नियमित किया जाए, अंशकालीन कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी बनाया जाए,रसोइया बहनों को कम से कम 10 हजार रुपए मानदेय मिले,पुरानी पेंशन लागू करने स्वास्थ बीमा योजना का लाभ दिया जाए आकस्मिक निधि कर्मचारी को नियमित कर 300 दिवस के अर्जित अवकाश का नगदीकरण देने एवं अन्य मांगों के समाधान हेतु संघ के पदाधिकारीयों द्वारा कार्यालय कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या मे एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान- अजय गौतम,मनोज श्रीवास,मनोज दहिया,हरीश बेन, अजीमुद्दीन शाह,राकेश जसूजा, धर्मेंद्र राज,नीलेश,शत्रुघन,ज्ञानेंद्र, कमलेश,सदानंद,रामनरेश यादव रामावतार,तेजभान हमीद खान सहित बड़ी संख्या मे महिला पुरुष कार्यकर्त्ता मौजूद रहें। ईएमएस/ 07/11/2025