राज्य
08-Nov-2025
...


* बिजली आपूर्ति रही बंद कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत भदरापारा मोहल्ले में एक बिजली का खंभा मकान की दीवार पर जा गिरा। तार की चपेट में किसी के नहीं आने से बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने बालको सब स्टेशन में सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। सुधार होने तक 3 घंटे तक भदरापारा मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित रही। घटना गायत्री मंदिर से आगे चंद्रा टेंट हाऊस के पास अलसुबह की बताई जा रही है। मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बिजली खंभा गिरा देखा, तो लोगों को सतर्क किया और बालको सब स्टेशन में सूचना दी। मोहल्लेवासियों ने झुके हुए जर्जर खंभे को बदलकर नया खंभे लगाने मांग की है। 08 नवंबर / मित्तल