ट्रेंडिंग
08-Nov-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने के ऐलान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना ही उन पर राजनीतिक हमला बोला है। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए तंज कसा, कि अब स्वयंभू विश्वगुरु निश्चित तौर पर इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पोस्ट करते हुए कहा, अब जब राष्ट्रपति ट्रंप ने यह घोषणा कर दी है कि 22-23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी20 समिट में वह शामिल नहीं होंगे... तो हम निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि खुद को विश्वगुरु बताने वाले व्यक्ति स्वयं हिस्सा लेंगे, कभी न कभी, कहीं न कहीं। कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री मोदी पर तंज के रूप में देखी जा रही है। दरअसल, एक दिन पहले ही रिपोर्ट्स में यह संभावना जताई गई थी कि प्रधानमंत्री मोदी जी20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका जा सकते हैं, हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह आरोप लगाया था कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का सामना करने से बचते हैं। उन्होंने इसी तर्ज पर 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान भी कहा था कि पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेकर ट्रंप से दूरी बनाए रखी थी। इस बार कांग्रेस के इस कटाक्ष वाले बयान से अर्थ यह निकाला जा रहा, कि पार्टी मोदी पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से उपस्थिति दर्ज कराने का आरोप लगा रही है। दूसरी ओर, ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से किनारा करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि वे दक्षिण अफ्रीका नहीं जाएंगे क्योंकि वहां गोरे किसानों के साथ मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि अफ्रीकनर्स, जो डच, जर्मन और फ्रांसीसी उपनिवेशवादियों के वंशज हैं मारे जा रहे हैं और उनकी जमीनों पर गैरकानूनी कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि न तो वे और न ही उनका कोई शीर्ष अधिकारी जी20 में शामिल होगा। जोहान्सबर्ग में 22-23 को होगा सम्मेलन जी20 शिखर सम्मेलन इस बार 22-23 नवंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित होगा। इसमें विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। समूह का उद्देश्य वैश्विक अर्थव्यवस्था, विकास, पर्यावरण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जैसे मुद्दों पर साझा समाधान ढूंढना है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका यात्रा की औपचारिक घोषणा कब करते हैं और क्या कांग्रेस का यह तंज चुनावी बहस का नया मुद्दा बनेगा। हिदायत/ईएमएस 08नवंबर25