बोले, वह हालातों के अनुसार खेलता है मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कम स्ट्राइक रेट को लेकर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बचाव किया है। शुभमन और अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय पारी की शुरुआत की थी पर जहां अभिषेक बेहद तेजी से खेलते हैं। वहीं शुभमन की बल्लेबाजी काफी धीमी रही। भारतीय टीम ने हालांकि ये सीरीज 2-1 से जीती। सूर्यकुमार ने शुभमन के स्ट्राइक रेट को लेकर कहा कि उनकी सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा के साथ काफी अच्छी रही है। शुभमन हालातों र विकेट के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं। गिल और अभिषेक दोनों ही एक-दूसरे के स्ट्राइक रेट की बराबरी करने का प्रयास करते हैं। दोनों की जोड़ी काफी अच्छी रही है। साथ ही कहा, मेरा मानना है कि अगर विकेट कठिन है, तो उस पर रुककर खेलना जरूरी है। ब्रिसबेन का विकेट अच्छा था, जिसपर शुभमन और अभिषेक ने पांच से कम ओवर में 50 से अधिक रन बनाए। पिछले मैच में, विकेट कठिन था और उसे समझना जरूरी था। यहीं पर अनुभवी खिलाड़ी की जरुरत होती है। अभिषेक और शुभमन दोनों के बीच अच्छी बातचीत रही है। दोनों विकेट और हालातों के अनुसार खेलना जानते हैं। सूर्या ही नहीं अभिषेक भी शुभमन के स्ट्राइक रेट को लेकर संतुष्ट हैं। अभिषेक ने कहा, वह सीरीज में जिस तरह से खेल रहा था, उसे देखिए। हम अंडर-12 के दिनों से साथ खेल रहे हैं, इसलिए हमारे बीच अच्छी समझ है। मुझे पता है कि वह कौन से शॉट खेलना चाहता है और किस गेंदबाज़ पर कब खेलना चाहता है। वह मेरे खेल को भी जानता है, और वह मुझे समझने में भी सहायता करता है कि मुझे किस तरह के शॉट खेलने चाहिए। हमारी जोड़ी काफी अच्छी है। गिरजा/ईएमएस 09 नवंबर 2025