ट्रेंडिंग
09-Nov-2025
...


बैंगलुरु,(ईएमएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा, कि भारत को अपनी भाषा ऐसी अपनानी चाहिए जो पाकिस्तान समझे। भागवत बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय लेक्चर सीरीज़ “संघ यात्रा के 100 साल: नए क्षितिज” में बोल रहे थे। आरएसएस प्रमुख भागवत ने यहां कहा, कि भारत का इरादा शांतिपूर्ण है, फिर भी अगर कोई शांति भंग करता है तो उसे सख्ती से जवाब देना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा, कि हमें पाकिस्तान को उसी भाषा में समझाना होगा जो वे समझते हैं। हमें उन्हें हर बार ऐसा नुकसान पहुंचाना होगा कि उन्हें पछतावा हो। उनका यह भी कहना था कि लगातार कड़े जवाब पाकिस्तान को अपना रवैया बदलने पर मजबूर कर सकते हैं और अंततः वह शांतिपूर्ण पड़ोसी बन सकता है। आरएसएस प्रमुख भागवत ने पाकिस्तान के साथ ऐतिहासिक टकरावों का स्मरण कराते हुए कहा, कि भारत लड़ाई शुरू नहीं करेगा, पर शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने 1971 के युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि तब पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। भागवत ने यह भी जोड़ा कि भारत की प्रगति के साथ पाकिस्तान को भी तरक्की के अवसर दिए जा सकते हैं, यदि वह सहयोग की राह अपनाए। हिदायत/ईएमएस 09नवंबर25