राज्य
10-Nov-2025
...


-दवा के रिएक्शन की आशंका से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप दुर्ग(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि हादसा सर्जरी के दौरान दी गई किसी दवा के रिएक्शन के कारण हुआ हो सकता है। फिलहाल ऑपरेशन में उपयोग की गई दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। पहला मामला बजरंग नगर निवासी पूजा यादव (27 वर्ष) का है, जो नसबंदी ऑपरेशन कराने जिला अस्पताल पहुंची थी। सर्जरी के दौरान उसे अचानक झटके आने लगे और शरीर में अकड़न महसूस हुई। स्थिति बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। दूसरी पीड़िता किरण यादव (30 वर्ष) सिकोला भाटा की रहने वाली थी। उसने सुबह सिज़ेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद जब उसकी नसबंदी की जा रही थी, तभी उसे भी झटके आने लगे। डॉक्टरों ने इलाज की कोशिश की, लेकिन शाम तक उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, किरण पूरी तरह स्वस्थ थी और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ जाना किसी सदमे से कम नहीं था। पूजा यादव के दो छोटे बच्चे हैं, जबकि किरण अपने नवजात शिशु को छोड़ गई है। जानकारी के मुताबिक, मदर-चाइल्ड यूनिट में उस दिन कुल नौ सर्जरी की गई थीं। इनमें पूजा की केवल नसबंदी थी, जबकि किरण का सिजेरियन और नसबंदी दोनों ऑपरेशन एक साथ किए गए थे। सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज ने बताया कि पूजा यादव को सर्जरी के दौरान बुपिवेकैन (3 एमएल), मिडान (1 एमजी) और रिंगर लैक्टेट (2 आरएल) दिया गया था। वहीं किरण यादव को बुपिवेकैन (2.2 एमएल), ऑक्सीटोसिन (10 आईयू), 2 आरएल और 1 डीएनएस दिया गया। आशंका है कि इन्हीं दवाओं में से किसी एक के रिएक्शन से दोनों की हालत बिगड़ी। डॉ. मिंज ने बताया कि दोनों मरीजों को ऑपरेशन के दौरान झटके और अकड़न की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, और दवाओं के सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, ताकि मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सके।