- जल्द आ सकते हैं परमाणु-संचालित जहाज - परमाणु-संचालित एयरक्राफ्ट कैरियर्स विकसित करने की तैयारी बीजिंग (ईएमएस)। चीन ने अपने तीसरे और सबसे उन्नत एयरक्राफ्ट कैरियर ‘फुजियान’ को नौसेना में शामिल कर बड़ी सैन्य प्रगति हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कैरियर चीन के पहले दो कैरियर्स लियाओनिंग और शानडोंग की तुलना में बहुत कम समय में कॉम्बैट रेडीनेस (युद्ध-तैयारी) हासिल करेगा। फुजियान चीन का पहला ऐसा विमानवाहक पोत है जिसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैटापल्ट सिस्टम लगाया गया है, जिससे जेट विमानों को तेजी से उड़ान भरने में मदद मिलती है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह जहाज जल्द ही गुआम, हवाई और ऑस्ट्रेलिया जैसे इलाकों तक पहुंचकर चीन की नौसैनिक उपस्थिति को और मजबूत करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन अब न्यूक्लियर-पावर्ड (परमाणु-संचालित) एयरक्राफ्ट कैरियर्स विकसित करने की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है। इससे उसके जहाजों की रेंज और सहनशक्ति कई गुना बढ़ जाएगी। चीन के पास फिलहाल तीन पारंपरिक विमानवाहक पोत हैं, लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को अपने रणनीतिक उद्देश्यों के लिए कम से कम 6 से 7 एयरक्राफ्ट कैरियर्स की आवश्यकता होगी। ‘फुजियान’ की सफलता के साथ चीन ने संकेत दिया है कि वह अब ‘मास प्रोडक्शन’ चरण में प्रवेश कर रहा है और निकट भविष्य में टाइप-004 परमाणु विमानवाहक पोत का निर्माण भी संभव है।