अंतर्राष्ट्रीय
10-Nov-2025
...


रुस में हुआ अजीब और भयावह हेलिकॉप्टर हादसा, पांच की मौत मास्को,(ईएमएस)। रूस में शुक्रवार को हुए एक अजीब और भयावह हेलिकॉप्टर हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया। यहां पर कास्पियन सागर के तट के पास उड़ान भरने की कोशिश कर रहा केए-226 हेलिकॉप्टर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। इस हादसे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसे देखने के बाद लोग दंग रह गए। जिस तरह से हेलिकॉप्टर ने जमीन से टकराकर अपना संतुलन खोया और इससे पहले हवा में गोते लगाए, उसे देखकर सभी आश्चर्य में पड़ गए। इस हेलिकॉप्टर हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत की खबर है। हादसे में मारे गए लोगों में देश की एक प्रमुख रक्षा एयरोस्पेस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियर शामिल थे। वीडियो में इस हादसे के दिल दहला देने वाले पल कैद हो गए। वीडियो में हेलिकॉप्टर को रेतीले किनारे से उड़ान भरते देखा जा सकता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में उसका संतुलन बिगड़ने लगा। पहले हेलिकॉप्टर खतरनाक तरीके से झुकता हुआ हवा में लड़खड़ाया। इसी बीच उसका पीछे का हिस्सा टूट जाता है। इस हालत में भी वह ऊपर उड़ने लगता है और किसी मछली की तरह फड़फड़ाता हुआ नजर आता है। कुछ पल के लिए समुद्र की सतह के ऊपर मंडराते हुए हेलिकॉप्टर का पीछे का हिस्सा तब तक टूटकर अलग हो जाता है। पायलट ने आखिरी कोशिश करते हुए हेलिकॉप्टर को उथले पानी से ऊपर उठाने की कोशिश की, लेकिन मशीन ने जवाब दे दिया। अगले ही पल वह तेजी से घूमता हुआ समुद्र में जा गिरा और हवा में पानी की ऊंची-ऊंची लहरे उठीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हेलिकॉप्टर किजल्यार से इजबेरबाश जा रहा था। उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी और आग लगने की सूचना के बाद क्रू ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन विमान कास्पियन तट पर आची-सु गांव के पास एक घर के लॉन में जाकर गिर गया। टक्कर के बाद लगी आग ने करीब 80 वर्ग मीटर के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया, जिसे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। रूसी जांच एजेंसियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक हेलिकॉप्टर में इंजन फेलियर और ओवरहीटिंग की आशंका जताई जा रही है। सिराज/ईएमएस 10नवंबर25 ----------------------------------